
अक्सर टीचर्स को सलाह दी जाती है कि वो बच्चों को इस अंदाज में पढ़ाएं कि वो बोझिल ना हो, लेकिन ऐसे बहुत कम ही स्कूलों में हो पाता है जब बच्चों को खेल-खेल में सिखाया जाता हो। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे शिक्षक के बारे में जिनकी पढ़ाई की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, ये शिक्षक संगीत के जरिये छात्रों को वॉवेल और कॉन्सोनेंट समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
युवा कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह शिक्षक महोदय संगीतमय ढंग से अपनी कक्षा के छात्रों को ग्रामर पढ़ाते देखे और सुने जा रहे हैं। वीडियो को ध्यान से सुनने पर साफ हो जाता है कि वह छात्रों को पांच वॉवेल ए, ई, आई, ओ, यू और कॉन्सोनेंट के बारे में बता रहे हैं।
छात्रों को पढ़ाने के इस तरीके की सराहना करते हुए कुमार विश्वास ने बेहद रोचक अंदाज में लिखा है, काश कि हमें वॉवेल और कॉन्सेनेंट्स ऐसे किसी म्युजिकल गुरुजी ने पढ़ाए होते तो हम भी आज शशि थरूर स्टूडेंट्स को पढ़ाने का टीचर का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यहां तक कि अमिताभ बच्चन ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
काश कि हमें ‘Vowels” और “Consonants” ऐसे किसी म्यूज़िकल गुरु जी ने पढ़ाए होते तो हम भी आज @ShashiTharoor बाबू की तरह फ़र्राटे मार के अंग्रेज़ी बोल रहे होते 😢😍😜👍 pic.twitter.com/Pb8M0tvXdC
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 10, 2019
यह भी देखें : पुलिस ने रुकवा दी अंतिम संस्कार…पत्नी पर हत्या का शक…गिरफ्तार कर पूूछताछ शुरू…