छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: लकड़ी कटाई करने जा रहे ग्रामीण को हाथी ने पटक कर उतारा मौत के घाट…

महासमुंद: जंगल में विभागीय लकड़ी कटाई करने जा रहे एक ग्रामीण को हाथी ने पटक कर मार डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है। वन विकास निगम रवान मैं विभागीय कटाई जारी है।

जहां कटाई करने के लिए समीप के ग्राम रायतुम निवासी दयाराम पिता बुढान उम्र 50 वर्ष जा रहा था जहां रवान रेंज के ग्राम मोहदा के कक्ष क्रमांक 185 में जंगल के भीतर हाथी ने पटक कर मार डाला।

घटना के समय दयाराम के अलावा अन्य साथी भी उसके साथ कटाई में जा रहे थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। जबकि हाथी ने दयाराम को घटनास्थल पर पटक कर मार डाला।

इस घटना की जानकारी अन्य सहयोगियों ने वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को दी। घटना की सूचना चौकी पुलिस को दी गई जहां बया चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

Back to top button
close