ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

किसी चमत्कार से कम नहीं है पति-पत्नी का ये जोड़ा…खबर पढ़के आप भी कह उठेंगे- ऐसा कैसे हो सकता है..

अब तक आपने जुड़वा भाई-बहनों के बारे में सुना होगा, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे जोड़े के बारे में… जो हैं तो पति-पत्नी, लेकिन बिल्कुल जुड़वा। पूरी दुनिया में इनकी जोड़ी की चर्चा काफी हो रही है और जो भी इनके बारे में सुन रहा है, वो आश्चर्यचकित हो जाता है कि ऐसा कैसे हो सकता है….लेकिन इसमें ज्यादा सोचने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसा बिल्कुल सच में है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बता दें कि यह अनोखे जुड़वां पति-पत्नी अपनी हूबहू शक्ल के लिए देश भर में काफी मशहूर हैं। जानकारी के मुताबिक, पति का नाम अलीना है तो वहीं पत्नी का नाम अलीसा बताया जा रहा है, दोनों ही रूस के रहने वाले हैं।



अलीना और अलीसा कई बार एक साथ घर से बाहर निकलते हैं तो उन्हें पहचानना किसी के वश की बात नहीं होती है। इतना ही नहीं लोगों को भ्रम में डालने के लिए दोनों पति-पत्नी कई बार कई तर के मजाक भी करते हैं। जैसे कि एक ही जैसे कपड़े पहन लेना और आपस में नाम बदल कर बातें करने लगना आदि।

अलीना और अलीसा की इन्ही हरकतों की वजह से लोग इस बात को कभी सपने में भी नहीं सोच पाते हैं कि वे दोनों पति-पत्नी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अलीना और अलीसा ने लव मैरिज की है। अलीना और अलीसा के बारे में एक खास बात ये भी है कि अलीना और अलीसा को पहचानने में कई बार उनके घर वाले भी धोखा खा जाते हैं।

यह भी देखे: दो युवकों का प्यार इस कदर चढ़ा परवान कि शादी करने करा लिया सेक्स चेंज…फिर साथी ने किया दुष्कर्म…अब कोर्ट पहुंचा मामला…सरकार को देना पड़ेगा जवाब… 

Back to top button
close