Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

देश भर में चल रही थी मतगणना…दूसरी ओर हमारे जवान नक्सलियों से ले रहे थे लोहा…मौके से बम और बंदूक की गोलियां बरामद…

कांकेर। देश भर में कल एक तरफ लोकसभा चुनाव की मतगणना चल रही थी। वहीं बस्तर में हमारे जवान नक्सलियों से लोहा ले रहे थे। कांकेर जिले में कल सुबह सर्चिंग पर निकली बीएसएफ और डीआरजी की टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।



मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान पुलिस ने बम, गोलियां समेत भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है। इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस के मुताबिक आमाबेड़ा थाना इलाके के बोड़ागांव से बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। जंगल मेें घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
WP-GROUP

जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।

घटना स्थल की सर्चिंग पर दो प्रेशर कुकर बम, एसएलआर के 28 जिंदा राउंड और दो एसएलआर मैगजीन, दो रेडियो, 2 एचएच रेडियो सेट, 12 पि_ू बैग, 1 सोलर प्लेट और नक्सली साहित्य, खाना बनाने का बर्तन इसके अलावा रोजमर्रा के सामान बरामद किया गया है।

यह भी देखें : 

शनिवार से नवतपा शुरू…भीषण गर्मी के बीच बूंदाबांदी की संभावना…

Back to top button
close