ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने वाली लड़कियां हो जाएं सावधान…

आज के जमाने में सोशल मीडिया का हमारी जिंदगी में अहम योगदान है। हर कोई सोशल मीडिया पर समय बिताना पसंद करता है, लेकिन इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं जिसको सुनकर लड़कियां हैरान रह जाएंगी। लड़कियां अगर सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताती हैं तो वो डिप्रेशन का शिकार हो सकती हैं. इसके इस्तेमाल से डिप्रेशन का खतरा बढ़ता जाता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) की यवोन्ने केली की अगुवाई में शोधकर्ताओं ने पाया कि करीब 40 फीसदी लड़कियां जो सोशल मीडिया पर एक दिन में पांच घंटे से ज्यादा समय बिताती हैं, उनमें अवसाद के लक्षण दिखते हैं।



यह दर लडक़ों में बहुत कम है. इनमें यह 15 फीसदी से कम है. रॉयल कॉलेज ऑफ साइकियाट्रिस्ट्स के पूर्व अध्यक्ष साइमन वेस्ली के अनुसार, इस घटना की अंतर्निहत प्रक्रिया को सही से समझा नहीं गया है।

गार्जियन ने वेस्ली के बयान के हवाले से कहा कि शोधकर्ता अभी निश्चित तौर पर नहीं कह सकते हैं कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल से मानसिक स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ता है, लेकिन साक्ष्य इसी दिशा में संकेत देना शुरू कर चुके हैं। इस शोध को ईक्लिनिकलमेडिसीन पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। इसमें शोध दल ने 14 साल की उम्र के करीब 11,000 लोगों के साक्षात्कार शामिल किए हैं। (एजेंसी)

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 7 कर्मी बर्खास्त 

Back to top button
close