
रायपुर। टाटीबंध स्थित एम्स अस्पताल के सामने आज एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को ठोकर मार दी। हादसे में घायल लोगों को एम्स में भर्ती कराया गया है। कार रायपुर शहर से टाटीबंध की ओर जा रही। कार चालक काफी तेज गति से चला रहा था।
इसी बीच एम्स अस्पताल के सामने ऑटो को ठोकर मार दी। ठोकर से ऑटो चालक एवं कई पैसेंजर को गंभीर चोटे आई है। सभी घायलों को एम्स में कराया गया है। पुलिसने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी देखें : 14 साल से कोमा में थी महिला…फिर भी हो गई प्रेग्नेंट…जानकर ही उड़ गए डॉक्टरों के होश…