छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : सरकार का बड़ा ऐलान…हाउसिंग बोर्ड के ऐसे मकान मालिकों को मिलेगा पूरा मालिकाना हक…प्रापर्टी टैक्स में होंगे 50 फीसदी कम….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हाउसिंग बोर्ड से मकान खरीदने वाले ऐसे मकान मालिक जो लंबे समय से रह रहे हैं और जिन्होंने अपनी पूरी किश्त जमा कर दी है, ऐसे मकानों को जल्द ही फ्री होल्ड कर दिया जाएगा।



डहरिया ने कहा कि 600 स्कावायर फीट तक के मकानों को फ्री होल्ड करने के लिए रजिस्ट्री का कोई शुल्क नहीं लगेगा। साथ ही उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स 50 प्रतिशत कम करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सचिव और विभागीय अधिकारियों को आदेशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जन घोषणा पत्र में जितने वादे कांग्रेस पार्टी ने किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।

यह भी देखें : बैठक के बाद ताम्रध्वज ने कहा…जनता जो चाहती है वैसा ही होगा घोषणा पत्र…रिपोर्ट रिचर्स विंग में जाएगी… 

Back to top button
close