VIDEO: बैठक के बाद ताम्रध्वज ने कहा…जनता जो चाहती है वैसा ही होगा घोषणा पत्र…रिपोर्ट रिचर्स विंग में जाएगी…

रायपुर। कांग्रेस द्वारा शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने राजधानी रायपुर में बैठक आयोजित की गई है। दो भागों में आहूत इस बैठक के पहले हाफ के बाद गृहमंत्री ताम्रध्ज साहू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा का घोषणा पत्र जनता जो चाहती है वैसा ही होगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी घोषणा पत्र बनाने सभी राज्यों में टीम भेज रहे हैं। इसके लिए समिति बनाई गई है। इस समिति में 24 ग्रुप बनाए गए हैं। यहां पहले हाफ में राईट टू हेल्थ के संबंध में चर्चा की गई।
छत्तीसगढ़ में दिल्ली से जो टीम आई है उसमें मैं भी शामिल हूं। हमारी टीम सभी राज्यों में अलग-अलग लोगों से राय लेंगे। सभी वर्गों से चर्चा करते निर्णय लिया जाएगा। टीम द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की जाएगी वह रिचर्स विंग में जाएगी। उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
यह भी देखें : VIDEO: CM भूपेश बोले…विधानसभा जैसे ही तैयार होगा लोकसभा का घोषणा पत्र…दिल्ली से आई टीम…