VIDEO: CM भूपेश बोले…विधानसभा जैसे ही तैयार होगा लोकसभा का घोषणा पत्र…दिल्ली से आई टीम…

रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में कांग्रेस ने बैठक की। बैठक में घोषणा पत्र को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा पत्र बनाने सभी राज्यों में टीम भेज रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में के राजू के साथ तीन सदस्यीय टीम आए हुए हैं। टीम विभिन्न वर्गों के लोगों से बात कर रहे हैं। पहले हाफ में हेल्थ, शिक्षा के संबंध चर्चा की गई। दूसरे हाफ में एसटी,एससी एवं ओबीसी सभी से चर्चा करेंगे। यहां सभी वर्ग के बहुत प्रतिष्ठित लोग आए हुए हैं।
जो चर्चा होगी उसी आधार पर काम किया जाएगा। पहले विधानसभा में जो घोषणा पत्र तैयार किया गया था वैसा ही लोग सभा के लिए तैयार किया जाएगा। सीडी मामले में उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में है इसलिए मेरा कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।
यह भी देखें : VIDEO: 2014 के घोषणा पत्र में शामिल राइट टू हेल्थ छत्तीसगढ़ में होगा लागू : सिंहदेव