VIDEO: 2014 के घोषणा पत्र में शामिल राइट टू हेल्थ छत्तीसगढ़ में होगा लागू : सिंहदेव

रायपुर। राजधानी के निजी होटल में लोकसभा चुनाव में घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस की एक बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण चर्चा होने की भी खबर है। वहीं बैठक में शामिल स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 2014 के घोषणा पत्र में शामिल राइट टू हेल्थ स्कीम को छत्तीसगढ़ में लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यानी कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में ही बुनियादी परिवर्तित योजना को रखा है, जो इंश्योरेंस प्रक्रिया से हटकर नेशनल स्कीम से अर्थात सरकार पूरे खर्च को वहन करेगी। उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस कंपनी बीच में नहीं आती, आयुष्मान योजना का जो मॉडल है, इसके तहत 660 रुपए राज्य सरकार को और 440 रुपए केंद्र सरकार को देना है, जब इतना खर्चा राज्य सरकार को करना ही है, तो कई राज्यों की सरकार ने इसे स्वीकार भी नहीं किया।
तमिलनाडु ने नहीं किया, आंध्रा ने नहीं किया, ओडिशा ने नहीं किया, वेस्ट बंगाल ने नहीं किया। उन्होंने आयुष्मान योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य के खर्चे से ही केंद्र सरकार अपना नाम कमाने की कोशिश कर रही है।
साथ ही उन्होंने कहा कि जब राज्यों के कई निजी अस्पताल इलाज नहीं कर रहे हैं तो ऐसा कार्ड बनाने का क्या औचित्य है। जब कार्ड आप बनाएंगे और लाभ मिलेगा नहीं तो लाभ किसको मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार से ही लाभ मिलना है तो बीमा कंपनी को पैसा क्यों दे।
देखें पूरा वीडियो….
यह भी देखें : 10वीं-12वीं में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी…बोर्ड ने 61 नये परीक्षा केन्द्र बनाए…