छत्तीसगढ़वायरलसियासत

जनता कांग्रेस (जे) ने रायपुर उत्तर से घोषित किया अपना उम्मीदवार, ये लड़ेंगे चुनाव

रायपुर। उत्तर विधानसभा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता समाज सेवी अमर गिदवानी को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं स्टार प्रचारक सूरज निर्मलकर ने सभी समाज प्रमुखों के उपस्थिति में श्री गिदवानी को बी- फॉर्म सौप कर पार्टी के अधिकृत उमीदवार घोषित करते हुए समाज प्रमुखों से चुनाव अभियान में जुट जाने की अपील की।



इस अवसर पर युवा साहू समाज के महासचिव ओमप्रकाश साहू ,सेन समाज के उपाध्यक्ष महेश कंकरवाल, मसीही समाज के उपाध्यक्ष राजू विश्वनाथ, मरार समाज के कोषाअध्यक्ष मनोज पटेल, उत्तर विधानसभा के धोबी समाज के अध्यक्ष मन्नु लाल निर्मलकर, सतनामी समाज के कार्यालयमंत्री कमल बांधे आदि शामिल थेे।

यह भी देखें : लोगों के गले नहीं उतर रहा जनता कांग्रेस (जे) का यह फैसला…क्या अमित…

Back to top button
close