
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आगाज आज से होने जा रहा है। सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले प्रदेश के समस्त नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा। अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद ही सदन की कार्रवाई शुरू होगी।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार छग विधानसभा का सत्र बुलाया गया है। यह सत्र 4 से 11 जनवरी तक चलेगा। इसके लिए विधानसभा में सारी तैयारियां कर ली गई है। सत्र के दौरान सबसे पहले प्रदेश के समस्त नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की सदस्यता के लिए शपथ दिलाई जाएगी। विधायकों को शपथ प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह द्वारा दिलाई जाएगी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन होगा। अध्यक्ष पद के लिए आज एकलौते कांग्रेस विधायक डा. चरणदास महंत ने नामांकन दाखिल किया, जिसका समर्थन विपक्षी दलों ने भी कर दिया है।
इस तरह डॉ. चरणदास महंत का निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना तय है। विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष आसंदी पर विराजमान होंगे।
यह भी देखें : नेता प्रतिपक्ष तय करने भाजपा की बैठक शुरू…दिल्ली से पहुंचे थावरचंद गहलोत और अनिल जैन…