छत्तीसगढ़सियासत

नेता प्रतिपक्ष तय करने भाजपा की बैठक शुरू…दिल्ली से पहुंचे थावरचंद गहलोत और अनिल जैन…

रायपुर। स्थानीय भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रदेश भाजपा की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए चर्चा हो रही है। बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से थावरचंद गहलोत और अनिल जैन पहुंचे हुए हैं। हाईकमान ने दोनों को पर्यवेक्षक बनाकर रायपुर भेजा है। दोनों नेतागण यहां स्थानीय नेताओं से चर्चा कर नेता प्रतिपक्ष तय करेंगे। कुछ देर बाद नेता प्रतिपक्ष तय हो जाएगा। इससे पहले दोनों नेताओं को रायपुर एयरपोर्ट लेने बृजमोहन अग्रवाल और भीमा मंडावी पहुंचे थे।


छत्तीसगढ़ में विधानसभा का सत्र आज 4 जनवरी से शुरू हो रहा है। अब तक बीजेपी ने नेता प्रतिप्रक्ष का चुनाव नहीं कर पाई है। इसे लेकर कल दिल्ली में भाजपा की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक ली थी। बैठक में तीन राज्यों में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शामिल होने दिल्ली पहुंचे थे। बैठक में पर्यवेक्षक तय किया गया था। पर्यवेक्षक आज रायपुर पहुंच चुके हैं और स्थानीय नेताओं से बैठक कर चर्चा कर रहे हैं।

यह भी देखें : भूपेश का भाजपा पर तंज…विपक्ष अभी भी सदमें में, तय नहीं कर पा रहे है नेता प्रतिपक्ष…

Back to top button
close