रामपुकार सिंह बने प्रोटेम स्पीकर…राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिलाई शपथ…

रायपुर। वरिष्ठ नेता एवं विधायक रामपुकार सिंह ने गुरूवार को प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई।
ज्ञात हो कि राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए तैयारियां कल ही पूरी कर ली गई थी। समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों सहित कई कांग्रेसी विधायक मौजूद थे।
रामपुकार सिंह को प्रदेश के समस्त नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। समस्त विधायकों को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाने के बाद छग विधानसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। अध्यक्ष का निर्वाचन होते ही प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी भी समाप्त हो जाएगी।
यह भी देखें : पुलिस विभाग में आधी रात फिर फेरबदल….ADG अरूणदेव मंत्रालय भेजे गए…IG जीपी सिंह और दीपांशु काबरा पुलिस मुख्यालय अटैच…देखें आदेश…