Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
पुलिस विभाग में आधी रात फिर फेरबदल….ADG अरूणदेव मंत्रालय भेजे गए…IG जीपी सिंह और दीपांशु काबरा पुलिस मुख्यालय अटैच…देखें आदेश…

रायपुर। कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार तबादला और फेरबदल का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में बीती आधी रात को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार से एडीजी (सीआईडी) अरुणदेव गौतम को मंत्रालय में पदस्थ कर दिया गया है। उन्हें गृह, जेल एवं परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है। दुर्ग रेंज के आईजी जीपी सिंह और रायपुर रेंज आईजी दीपांशु काबरा को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है।
इसी तरह एसआरपी कल्लूरी को आईजी (ईओडब्ल्यू एवं एसीबी) बनाए गए हैं। गृह विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आनंद छाबड़ा रायपुर रेंज के प्रभारी आईजी बनाए गए हैं। वहीं रतनलाल डांगी दुर्ग के प्रभारी आईजी होंगे।
यह भी देखें : नए साल में संपत्ति कर में मिलेगी राहत…सरकार कर सकती है फैसला.. कांग्रेस ने घोषणा-पत्र में किया है वादा…