छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

झीरमघाटी नक्सल हमला जांच के लिए SIT गठित…10 सदस्यीय टीम के IG विवेकानंद सिन्हा प्रभारी…छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष पंक्ति के नेताओं सहित 29 लोग मारे गए थे…

रायपुर। कांग्रेस सरकार ने झीरम घाटी कांड की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। 10 सदस्यीय गठित टीम में बस्तर रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा को टीम का प्रभारी बनाया गया है। टीम में शामिल अन्य सदस्यों में डीआईजी नक्सल अभियान पी. सुंदरराज, एसपी, सुरक्षा वाहिनी माना एमएल कोटवानी, उप सेनानी तीसरी वाहिनी अमलेश्वर दुर्ग गायत्री सिंह, डीएसपी सरायपाली राजीव शर्मा, टीआई रायपुर आशीष शुक्ला, टीआई विशेष साखा प्रेमलाल साहू, रिटायर्ड डीएसपी नरेन्द्र शर्मा, विधि विशेषज्ञ एएन चतुर्वेदी, विधि-विज्ञान विशेषज्ञ डॉ.एमके वर्मा को शामिल किया गया है।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम की कुर्सी संभाते ही शपथ के बाद झीरमघाटी नक्सल हमले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की बात कही थी। सीएम भूपेश बघेल विगत दो दिनों से बस्तर के दौरे पर हैं।



कांग्रेस ने 1 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में एसआईटी गठन को मंजूरी दी थी। एक दिन बाद आज 2 जनवरी को गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद एसआईटी का गठन कर दिया। कांग्रेस ने घोषणा-पत्र में झीरम कांड पर एसआईटी गठित कर जांच कराने की बात कही थी।

ज्ञात हो कि सन 2013 में बस्तर के दरभा थाना क्षेत्र के झीरमघाटी में देश का सबसे बड़ा नक्सल हमला हुआ था। इस घटना में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष पंक्ति के नेता मारे गए गए थे। घटना में तात्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार, सहित कुल 29 लोग मारे गए थे।

यह भी देखें : ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर डाली अश्लील पोस्ट…युवती ने हटाने कहा तो बदले में की ये डिमांड… 

Back to top button
close