छत्तीसगढ़

युद्धवीर सिंह जूदेव का फिर फेसबुक पोस्ट…लिखा हमारी चट्टानों को चीरने से पहले जीवन बीमा करवा लें…

रायपुर। भाजपा के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के फेसबुक पोस्ट ने बवाल मचा दिया है। उन्होंने अपने फेसबुक में खनन से जुड़े लोगों को एक तरह से चुनौती दी है। युद्धवीर सिंह जूदेव पहले भी फेसबुक कई तरह के पोस्ट कर चुके हैं, जिससे मामला गरमा चुका है। चुनाव के दौरान भी उन्होंने कई तरह के पोस्ट किए थे, जिसमें उप-चुनाव तक की बात कही गई थी।

इस बार बीजेपी ने चंद्रपुर सीट से युद्धवीर का टिकट न देकर उनकी पत्नी को मैदान में उतारा था, लेकिन वह चुनाव हार गई। युद्धवीर सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमारी चट्टानों को चीरने से पहले अपना जीवन बीमा करवा लें। सन्ना क्षेत्र के निवासी, जो मुश्किल वक्त में साथ देते हैं, सुना है कोई हेलीकॉप्टर लगातार ऊपर से गुजर रहा है। सरकार कोई भी हो लेकिन सतर्क हो जाएं।

यह भी देखें :  शव को कंधा देने आए युवक… मृतक के जीजा को ढांढस के जाल में फंसाकर ले भागे स्कूटी… 

Back to top button
close