शव को कंधा देने आए युवक… मृतक के जीजा को ढांढस के जाल में फंसाकर ले भागे स्कूटी…

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से शव का कंधा देने के दौरान गाड़ी चोरी का मामला सामने आया है। शवयात्रा में शामिल होने आए कुछ युवकों ने कंधा देने के बहाने मृतक के जीजा की गाड़ी ही पार कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर निवासी अजय अपने साले संजय के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे।
मृतक की शवयात्रा की तैयारी के समय घर में मातम पसरा था। घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा थी। भीड़ में ही तीन युवक पहुंचे, लेकिन उनकी गतिविधिया संदिग्ध थी, लेकिन वे जिस प्रकार मृतक के जीजा अजय को ढांढस बंधा रहे थे, उन्हें लगा वे उनके जान-पहचान के होंगे। जबकि, अजय उन्हें अपने साले संजय का मित्र समझकर व्यवहार कर रहा था।
इस बीच अर्थी उठी तो वे कंधा देने भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि कुछ दूर चलने पर उनमें से एक ने पैदल-पैदल स्कूटी लेकर चल रहे अजय से कहा कि वह भी अर्थी को कंधा दे दें। जीजा होने के कारण वह कुछ झिझका तो उसने दुहाई दी कि जवान मौत है, इसलिए कोई गलत बात नहीं होगी, आपको भी कंधा देना चाहिए।
इसके बाद अजय ने स्कूटी उस युवक को पकड़ा दी और खुद कंधा देते हुए अर्थी के साथ चलने लगा। स्कूटी की चाभी उसी में लगी हुई थी। श्मशान पहुंच कर जब उसने स्कूटी की चाबी वापस मांगनी चाही तो वह युवक और उसके साथ दिखाई दे रहे दो अन्य युवक गायब थे। आपस में पूछताछ में पता चला कि वे न तो अजय के जानकार थे, और न ही मृतक संजय के दोस्त, वह चोर थे जो स्कूटी लेकर फरार हो चुके थे।
यह भी देखें : आयुष्मान योजना का बहिष्कार…CEO को IMA ने लिखा पत्र…जटिलताओं के कारण काम करना संभव नहीं