Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भूपेश कैबिनेट की बैठक आज…कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में नये साल के पहले दिन 1 जनवरी को मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। साथ ही कुछ अहम निर्णय भी लिए जा सकते हैं। बैठक में 4 तारीख से प्रारंभ हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा किए जाने की संभावना है।राज्य सरकार नववर्ष की शुरूआत मंत्रिपरिषद की बैठक से करने जा रही है।

बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में रखी गई है। बैठक में समस्त मंत्रीगण मौजूद रहेंगे। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में धान खरीदी, रबी फसल, परिवहन, बिजली बिल आधा करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही कुछ नये फैसले भी लिए जा सकते हैं।



ज्ञात हो कि छग में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार विधानसभा सत्र 4 तारीख से बुलाया गया है। इस सत्र में जहां सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ एवं विधानसभा के नये अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा, वहीं कुछ शासकीय कामकाज भी निपटाए जाएंगे। मंत्रिपरिषद की बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा किए जाने की संभावना है।

यह भी देखें : बड़ी खबर : नए साल का जश्न मनाने से पहले ही गमगीन हुआ बॉलीवुड…नहीं रहे मशहूर कलाकार कादर खान…बेटे ने की पुष्टि 

Back to top button
close