Breaking Newsदेश -विदेशमनोरंजनस्लाइडर

बड़ी खबर : नए साल का जश्न मनाने से पहले ही गमगीन हुआ बॉलीवुड…नहीं रहे मशहूर कलाकार कादर खान…बेटे ने की पुष्टि

बॉलीवुड के वेटरन अभिनेता कादर खान का सोमवार (31 दिसंबर) की रात निधन हो गया। 81 वर्षीय अभिनेता कनाडा के एक अस्‍पताल में भर्ती थे। खान को प्रोग्रेसिव सुपरन्यूक्लियर पाल्सी नाम की बीमारी थी। इसमें व्‍यक्ति अपना शारीरिक संतुलन खोने लगता है।

मरीज को चलने, उठने, बैठने यहां तक कि बात करने में दिक्‍कत होती है। कादर खान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत और खराब होने पर उन्‍हें नियमिट वेंटिलेटर से हटाकर बाइपैप वेंटिलेटर पर स्‍थानांतरित किया गया था।



1937 में अफगानिस्तान के काबुल में जन्मे कादर खान बॉलीवुड के सबसे वर्सटाइल कलाकारों में से एक थे। 46 साल के फिल्मी करियर में उन्होंन करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। कादर खान ने एक्टिंग से लेकर राइटिंग अलग अलग तरह के काम किए।

कादर खान ने जहां अपनी कलाकारी से लोगों को हंसाया तो वहीं अपने निगेटिव किरदारों से दर्शकों के दिलों में एक खौफ भी पैदा किया। पिछले कुछ सालों से अस्वस्थ होने की वजह से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी।

यह भी देखें : 2018 में #MeToo, ट्रिपल तलाक समेत इन मुद्दों ने महिलाओं को किया बेचैन 

Back to top button
close