Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासत

BREAKING: अजीत जोगी ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र…जिला बनाने की मांग

रायपुर। जनता कांग्रेस सुप्रीपो अजीत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा हैं। जिसमें उन्होंने मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी को संयुक्त जिला बनाने और मरवाही पेन्ड्रा गौरेला को जिला बनाने कि मांग की हंै। पत्र में यह भी लिखा गया है कि मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी की जनता वर्ष 1978 से नया संयुक्त जिले की मांग करते आ रही है।



यहां के लोगों की बहुप्रतीक्षितमांग जन मानस की आवज बन चुकी है।लोगों ने अपने इस मांग को लेकर कापी लंबी लड़ाई लड़े हैं। जनती के इस उग्र आंदोलन को देखते हुए अविभाजित मध्यप्रदेश की दिग्विजय सिंह सरकार को मनेन्द्रगढ़ में 13 दिनों का कर्फयूलगाना पड़ा। यहां के सर्वदलीय जिला बनाओं समिति के नेताओं को इस लड़ाई में कई बार जेल भा जाना पड़ा हैं।

यह भी देखें : वर्ष 2018 ने दिखाए सियासत के रंग…मुरझा गया कमल तो कहीं हाथ मजबूत हो गया… तीन राज्यों के चुनाव में मिली जीत…2019 में कमबैक की संभावना 

Back to top button
close