वायरलस्लाइडर

जानें, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा साल का आखिरी दिन

  • मेष- संतान पक्ष को सफलता मिलेगी, सेहत अच्छी रहेगी, नौकरी में बदलाव का योग है।
  • वृषभ- पिता की सेहत का ध्यान रखें, रुका काम बचेगा, कर्ज देने से बचें।
  • मिथुन- नए कारोबार की शुरुआत होगी, प्रेम के मामले हल होंगे, संपत्ति खरीद सकते हैं।
  • कर्क- अधिकारी से तालमेल पर ध्यान दें, धन की हानि से बचें, वाहन चलाने में सावधानी रखें।
  • सिंह- दौड़-भाग रहेगी, प्रेम के मामले हल होंगे, संपत्ति खरीद पाएंगे।
  • कन्या- धन की स्थिति में सुधार होगा, करीयर में नए अवसर मिलेंगे, मान-सम्मान मिलेगा।



  • तुला- धन की प्राप्ति का योग है, संतान से सुख मिलेगा, संपत्ति के लाभ का योग है।
  • वृश्चिक- क्रोध पर काबू रखें, वाद-विवाद से बचें, धन की हानि से बचें।
  • धनु- प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी, दिन आनंद से बीतेगा, धन के लेन-देन से बचें।
  • मकर- धन की स्थिति अच्छी रहेगी, नौकरी में सुधार का योग है, प्रेम संबंधों की शुरुआत होगी।
  • कुंभ- मान-सम्मान मिलेगा, रुका काम बनेगा, काम की शुरुआत होगी।
  • मीन- सेहत का ध्यान रखें, निर्णयों में सावधानी रखें, मिश्री खाकर घर से निकलें।

यह भी देखें : अलविदा 2018: ऐतिहासिक जीत के साथ भारत की बेटियों ने बढ़ाया देश का मान 

Back to top button
close