छत्तीसगढ़

असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने लगाए कैमरे से हो रही है छेडख़ानी…पुलिस बनी मुखबधिर

कोंडागांव। नगर में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए गली-गली में सीसीटीवी केमरों का जाल बिछाया गया है। लेकिन कुछ सीसीटीवी केमरों के साथ ही असामाजिक तत्व दिनदहाडे छेडखनी करने से बाज नहीं आ रहे। नगर की तमाम गलियों में सीसीटीवी केमरों को लगाए जाने के क्रम में इंडोर स्टेडियम के सामने बिजली के पोल में भी एक सीसीटीवी केमरा लगाया गया है। यहां दिन दहाड़े बाईक पर सवार एक व्यक्ति अचानक सीसीटीवी केमरा के पास रुका और बडे ही फूर्ती के साथा केमरा को डिसकनेक्ट कर चलता बना।

पहले तो जागरुक नागरिक ने सोचा कि सीसीटीवी केमरे में कुछ दिक्कत आने पर उसे सुधारने के लिए ही वह व्यक्ति पोल पर चढ़ा होगा, लेकिन जब उसने नजदीक जाकर देखा तो मामला ही उलटा नजर आया। पास जाकर देखा गया तो पता चला कि, सीसीटीवी केमरे के नीचे एक इनपुट वायर लटकता नजर आ रहा है। इस बात की सूचना पुलिस अधिकारी को दी, लेकिन 2 दिन बाद भी पुलिस अधिकारी इस मामले में ध्यान ही नहीं दे रहे। कुल मिलाकर यह दिन देखने को मिल रहा है कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाए गए केमरों से छेडखानी असामाजिक तत्वों कर रहे है।

यह भी देखें : विधायक व नपा उपाध्यक्ष से चतुर्थ कर्मियों ने की मुलाकात…नियमतिकरण सहित कई मुद्दों पर की चर्चा…मरकाम ने दिया आश्वासन जल्द होगी निराकरण 

Back to top button
close