छत्तीसगढ़
विधायक व नपा उपाध्यक्ष से चतुर्थ कर्मियों ने की मुलाकात…नियमतिकरण सहित कई मुद्दों पर की चर्चा…मरकाम ने दिया आश्वासन जल्द होगी निराकरण

कोंडागांव। स्थानीय विधायक मोहन मरकाम व उनके साथ नगरपालिका उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव आज सुबह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ब्लाक शाखा के पदाधिकारिकारियों से मुलाकात की। ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार चन्देल व अन्य शाखा के पदाधिकारियों ने विधायक मोहन मरकाम को दुसरी पारी के जीत की शुभकामनाएं देते हुए गुलदस्ता भेंट किए।
वहीं मौके पर कर्मचारियों की समस्या दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियमितीकरण व शिक्षा विभाग और आजाकवि लंबित पदोन्नति की समस्याओं के बारे में चर्चा किया दूसरी बार विधायक बनने के बाद मोहन मरकाम को सभी ओर से बधाईयां मिलने का क्रम जारी है। समस्याओं पर विधायक मोहन मरकाम ने आश्वासन दिया कि, आधिकारियों से स्वयं मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण करेंगे। जल्द ही नियमितिकरण व पदोन्नति की कार्रवाइ करवाने का आश्वासन भी विधायक ने दिया।