खेलकूदट्रेंडिंगवायरल

VIDEO: टेस्ट मैच के दौरान फट गई इस महान गेंदबाज की पैंट…फिर…

दक्षिण के पूर्व क्रिकेटर और अपने समय के दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पॉलाक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में हंसी का पात्र बन गए। दरअसल पॉलाक की मैदान में लंच के दौरान बात करते हुए पॉलाक की पैंट एक जगह से फट गई। ये वाक्या दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच के टेस्ट मैच का है।

पॉलाक कैच पकडऩे की कोशिश कर रहे थे पॉलाक पॉलाक उस समय अपने कमेंटटेर ग्राहम स्मिथ के साथ खड़े थे और टीवी एंकर मार्क निकोलस उनसे सवाल-जवाब कर रहे थे। उस समय चर्चा चल रही थी कि ये कैसे समझा जाए कि स्लिप में जो करीबी कैच लिए जाते हैं वे कितने वैध होते हैं।



इन करीबी कैचों को वास्तव में लेना कितना मुश्किल रहता होगा ये समझने के लिए निकोलस पॉलाक और स्मिथ की ओर गेंद उछाल रहे थे। इसी प्रयास में एक कैच लेते हुए पॉलाक की पैंट पीछे से फट गई।

यह भी देखें : जल्दी करें… 31 दिसंबर तक सस्ते में बदल सकते हैं iPhone की बैटरी… सिर्फ इतने रुपए ही देने होंगे

Back to top button
close