छत्तीसगढ़स्लाइडर

कानन पेंडारी मिनी जू में सांप के काटने से सफेद बाघ की मौत…अजगर के बदले दिल्ली से लाया गया था…

बिलासपुर। कानन पेंडारी मिनी जू में सांप के काटने से एक सफेद बाघ की मौत हो गई। विजय नाम का यह सफेद बाघ 12 अक्टूबर 2008 को अजगर के बदले नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली से लाया गया था।

जू में केंद्रीय चिडिय़ा घर प्राधिकरण (सीजेडए) के नियमों को नहीं मानने की कीमत बाघ को जान देकर चुकानी पड़ी। प्रबंधन का मानना है कि बाघ की मौत सांप के काटने से हुई है। उसका बिसरा जांच के लिए रायबरेली भेजा जाएगा।



कानन पेंडारी मिनी जू में अब तक कई वन्य जीवों की मौत हो चुकी है। सभी की जांच अधूरी है। 15 जनवरी 2014 को यहां 22 चीतलों की संदिग्ध मौत हुई थी। इसके बाद 17 मई 2018 को नर तेंदुआ के हमले से मादा तेंदुआ की मौत हो गई। शुतुरमुर्ग की मौत 21 जुलाई को हुई थी। सफेद बाघ की मौत से जू कर्मियों पर कई सवालिया निशान खड़े कर रहा है।

यह भी देखें : VIDEO: घर के पिछवाड़े में दिखा छोटा सा सांप…निकालने जैसे ही हटाया गया कैबिन तो उड़ गए सबसे के होश… 

Back to top button
close