छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव की अनुकरणीय पहल… खेल प्रतिभाओं को निखारने महापौर निधि से बनवाया डेढ़ करोड़ का अत्याधुनिक स्टेडियम…सुविधाएं ऐसी कि क्या कहने…30 को मुख्यमंत्री के हाथों होगा लोकार्पण…

भिलाई। हाउसिंग बोर्ड वार्ड-26 में 1.37 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। 30 दिसंबर सोमवार की शाम 6 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्टेडियम लोकार्पण करेंगे।

हाउसिंग बोर्ड वार्ड-26 में 1.37 करोड़ रुपए की लागत से भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने अपने महापौर निधि से इस स्टेडियम को बनवाया है। शहर के पटरीपार इलाके की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए मेयर देवेंद्र यादव ने सबसे बड़ी सौगात दी है।



खिलाडिय़ों की को यह बेहतरीन खेल शिक्षा दी जाएगी। साथ ही यहाँ बेस्ट सुविधाएं भी है। स्टेडियम की खासियत मैदान में नेचुरल ग्रीन ग्रास लगाई गई है। वीआईपी गैलरी और चेंजिंग रूम की भी सुविधा। यह पटरी पार का पहला और सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान है।


सवा साल में बनकर तैयार
स्टेडियम का निर्माण महापौर देवेंद्र यादव की निधि और पुरस्कार से प्राप्त राशि से किया गया है। 13 सितंबर 2018 को इसकी नींव रखी गई थी। लगभग सवा साल में यह स्टेडियम बनकर तैयार हो गया।
WP-GROUP

महापौर देवेंद्र यादव ने बताया कि नगर निगम खेल और खिलाडिय़ों को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। बीएसपी क्षेत्र में जिस तरह की खेल सुविधाएं मिल रही हैं, उससे बेहतर हम निगम क्षेत्र में खिलाडिय़ों को देंगे।

लोकार्पण अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग विधायक अरूण वोरा, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, बदरुद्दीन कुरैशी, प्रतिमा चंद्राकर, भजन सिंह निरंकारी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान, निगम सभापति पी. श्यामसुुंदर राव, महापौर परिषद में लोक कर्म विभाग के प्रभारी नीरज पाल उपस्थित रहेंगे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : विधायक के रिश्तेदार की कार अनियंत्रित होकर घाटी पर पलटी…पास से गुजरा सांसद का काफिला…पर नहीं मिली मदद…लोगों में आक्रोश….

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471