क्राइमछत्तीसगढ़

कोल डिपो में छापा, 17 ट्रक कोयला जब्त

अम्बिकापुर। खनिज विभाग और पुलिस की टीम ने सरगुजा जिले के रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित कोयला डिपो में छापेमार कार्यवाई करते हुवे 17 ट्रक कोयला जब्त किया है। कोयला उड़ीसा के अलग-अलग जगहों पर जाना था, लेकिन लोड वाहन संजय मित्तल के डिपो से बरामद किया गया है।


कोयला व्यवसायी संजय मित्तल के रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित कोयला डिपो में खनिज विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। कार्यवाई में विभाग को डिपो में कोयला लोड 17 ट्रक मिले हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कोयला लोड ट्रक महान-2 कोयला खदान से उड़ीसा के कलूंगा के लिए 11 ट्रक और 5 ट्रक क्योंझर सहित 1 ट्रक कोयला कनई जाना था। लेकिन सारे ट्रक संजय मित्तल के कोल डिपो से बरामद हुए हैं। मामले में में पुलिस ने ट्रकों के चालकों को हिरासत में ले लिया है।

Back to top button
close