छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने स्व जगदेवराम जी उरांव के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए किया भावुक Tweet…

बलरामपुर,पवन कश्यप-नेताम ने जगदेवराम जी उरांव के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अपरित करते हुए किया भावुक ट्वीट , कहा पंचतत्व में विलीन होते देख विश्वास नही होता आप हमें छोड़कर चले गए ।

वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेवराम जी उरांव के निधन पर भाजपा के सभी नेता उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने जशपुर गए है । राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम भी इसमें शामिल होने जशपुर गए है जहाँ से उन्होंने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल से भावुक ट्वीट किया है , नेताम ने फ़ोटो डालकर लिखा कि आज हम सबके मार्गदर्शक, वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय जगदेवराम जी उरांव के पार्थिव शरीर को वैदिक रीति से जशपुर में पंचतत्व में विलीन होते देखकर भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह हमें छोड़कर चले गये हैं।



अपना सम्पूर्ण जीवन जनजातीय समाज के उत्थान में समर्पित करने वाले ऐसे महानआत्मा को मैं नमन करता हूं । स्वर्गीय जगदेवराम जी का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है ।

 शरीर क्षणभंगुर है, नाशवान है, लेकिन आत्मा अजर अमर है। जगदेवराम जी आप सदैव हमारे साथ हैं। आपके श्रीचरणों में श्रद्धा के फूल अर्पित करता हूँ।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा और संघ के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भी जगदेवराम उरांव के निधन पर अपने सोशल मीडिया पर श्रद्धाजंलि दी है ।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471