VIDEO: नए अंदाज में दिखे CM भूपेश बघेल…जींस-टी शर्ट में पहुंचे MATS यूनिवर्सिटी…युवाओं को किया संबोधित…

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नए अंदाज को देखकर आज सभी चौंक गए। मैट्स यूनिवर्सिटी में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में सीएम जींस और टी-शर्ट पहनकर पहुंचे। वहां सीएम ने युवाओं को संबोधित किया।
मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर में छात्रों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल #Live
उन्होंने छात्रों को नए विचारों, प्रगतिशील सोच के साथ देश सेवा के लिए राजनीति में आने का आह्वान किया।
साथ ही दोतरफा संवाद को महत्वपूर्ण मानते हुए छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए। pic.twitter.com/SYYSMrwkWm— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 8, 2019
मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा आज युवा संवाद गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का आयोजन किया गया। मैट्स टावर पंडरी स्थित परिसर में सुबह 10.30 बजे से आयोजित युवा संवाद के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे। सीएम श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ के भावी भविष्य निर्माताओं अर्थात विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया।
इस अवसर पर कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. कर्नल डॉ. बैजू जॉन, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राधंयापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
इसके बाद सीएम बघेल 11.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा पथरिया विधानसभा जिला मुंगेली के लिए रवाना हुए। दोपहर 12 बजे पथरिया में आमसभा और दोपहर 1.30 बजे करगीकला, कोटा विधानसभा जिला बिलासपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 3 बजे सकरी, कसडोल विधानसभा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे पौंसरा में आमसभा और शाम 6 बजे चांटीडीह, बेलतरा विधानसभा जिला बिलासपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी देखें :
रायपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट सेवा शीघ्र…इंडिगो देगी सप्ताह में सातों दिन सेवा…इतना होगा किराया…