छत्तीसगढ़

परिवार व समाज मे सुख,समृद्धि और शान्ति बनी रहे…मनखे मनखे एक समान का सन्देश देकर बाबा ने सभी को एक सूत्र मे पिरोने का किया प्रयास-बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। राजेन्द्र नगर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बाबा एक अवतारी पुरुष थे। जिन्होंने समाज की कुरुतियों को दूर करने के साथ-साथ निचले तबके का व्यक्ति को समाज के मुख्यधारा मे कैसे जुड़े इस बात की चिंता की। 

मनखे मनखे एक समान का सन्देश देकर सभी को एक सूत्र मे पिरोने का प्रयास उन्होंने किया था। बृजमोहन ने यह बात रायपुर में सतनाम नवयुवक समिति व सपरा माता महिला समिति द्वारा आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही।

बृजमोहन ने कहा कि आज आवश्यकता है बाबा के बताए रास्ते पर हमें आगे बढ़े ताकि हमारे परिवार व समाज मे सुख,समृद्धि और शान्ति बनी रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण मंत्री रहते हुए कुतुबमीनार से ऊँचा जैतखाम्ब का निर्माण बाबा की जन्म स्थली गिरौधपुरी में कराने का सौभाग्य मुझे मिला है।

यह भी देखें :  नई ऊर्जा के साथ लोकसभा चुनाव के लिए कटिबद्ध हों…15 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ को उन्नति के शिखर पर स्थापित किया…वादाखिलाफी को लेकर मोर्चा कार्यकर्ता प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करे…पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 

Back to top button