Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

खलिहान में रखे 15 एकड़ के फसल में आग…लाखों का धान जलकर स्वाहा…

कोण्डागांव। विकास खंड कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत भगदेवा में एक किसान के खलिहान में रखे पैरावट समेत धान में 25 दिसंबर की दोपहर अचानक आग लग गई। इस आगजनी से 15 एकड़ खेत के 150 क्विंटल फसल को नुक्सन पहुंचाया है। इससे उसका 50 से 70 क्विंटल धान खराब हो गया। आग की सूचना मिलते ही कोण्डागांव की दमकल मौके पर पहुंची और 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

उमरकोट-कोण्डागांव पहुंच मार्ग पर ग्राम भगदेवा के प्लाटपारा निवासी हरिशंकर देवांगन के खलिहान में आज अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग से मौके पर अफरा तफरी मच गई, और आस-पास के खेतों के पंप को चालू कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जाने लगी।



बाद में कोण्डागांव के दमकल वाहन को आग बुझाने के लिए मौके पर बुलाया गया। जब तक आग पूरी तरह बुझ पाती हरिशंकर देवांगन के खलिहान में रखा फसल खाक हो गया। किसान हरिशंकर ने चर्चा करते हुए बताया कि उसने इस वर्ष 15 एकड़ खेत में धान बोया था।

उसने लगभग 150 क्विंटल फसल उत्पाद किया था। लगभग 150 क्विंटल उत्पादन में 50 से 70 क्विंटल फसल को नुकसन पहुंचा है। ऐसे में नए कीमत 2500 रुपए के अनुसार, फसल जलने से 1 से 1.75 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।

यह भी देखें : डीआई-कार में भिड़ंत…एक की मौत…एक घायल… 

Back to top button
close