
रायपुर। राजधानी के वल्लभ नगर में एक टाटा डीआई ने वेगन आर कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक इकरा हज उमरा ट्रेवल्स के संचालक जावेद बारी की मौके पर मौत हो गई।
कार सवार नेहाल रउफी घायल हैं। घटना के बाद टाटा डीआई चालक मौके से भाग रहा था, जिसे मुजगहन थाना पुलिस ने धर दबोचा। घटना राजेन्द्र नगर थाना इलाके का है।
यह भी देखें : एक ही कमरे में रह रही तीन लड़कियों पर थी खुफिया निगाहें…हुआ शक तो सामने आई मकान मालिक की कारगुजारियां…