छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भूपेश बोले…लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों का चयन कार्यकर्ता ही करेंगे…वरिष्ठों की सहमति से किया गया मंत्रिमंडल का गठन…

रायपुर। कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों का चयन विधानसभा की तरह ही कार्यकर्ता करेंगे। उक्त बातें कल पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही।

मंत्रिमंडल के गठन के बाद राजीव भवन पहुंचे मुख्यमंंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा में प्रत्याशियों का चयन विधानसभा की तरह कार्यकर्ता करेंगे। कोई भी दावेदारी कर सकता है। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं का फीडबैक लिया जाएगा।



इसके अलावा विधानसभावार कार्यकर्ताओं को चुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए खास प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन होगा। भूपेश बघेल ने नए मंत्रिमंडल के बाद उपज रहे असंतुलन के बारे में कहा कि सभी से रायशुमारी की गई है। इसके बाद ही मंत्रियों के नाम तय किए गए हैं।

यह भी देखें : फिर आधी रात 17 IPS के तबादले…10 जिलों के SP भी बदले गए…नीथू कमल रायपुर एसपी… 

Back to top button
close