छत्तीसगढ़स्लाइडर

फिर आधी रात 17 IPS के तबादले…10 जिलों के SP भी बदले गए…नीथू कमल रायपुर एसपी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस सरकार ने 17 आईपीएस के तबादले किए हैं। वहीं करीब 10 जिलों के एसपी बदले गए हैं।

आधी रात को गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक संजीव शुक्ला को दुर्ग एसपी से एआईजी सीआईडी बनाया गया है। हेतराम मनहर को बेमेतरा एसपी से एआईजी मानवाधिकार आयोग बनाया गया है। वहीं रायपुर एसपी अमरेश कुमार मिश्रा को एआईजी इंटेलीजेंस बनाया गया है।

बिलासपुर एसपी शेख आरीफ हुसैन को एआईजी नक्सल ऑपरेशन बनाया गया है। वहीं कोरबा एसपी मयंक श्रीवास्तव को एआईजी तकनीकी सेवाएं, यातायात बनाया गया है। राजेन्द्र कुमार दाश को कमांडेंट 7वीं बटालियन से जांजगीर चांपा का नया एसपी बनाया गया है।



रायगढ़ एसपी दीपक कुमार झा को ईओडब्ल्यू एसपी की कमान सौंपी गई है। वहीं एआईडी जितेन्द्र सिंह मीणा को कोरबा का एसपी बनाया गया है। वही राज्य गठन के बाद पहली बार महिला आईपीएस को रायपुर एसपी की कमान सौंपते हुए नीथू कमल को रायपुर का नया एसपी बनाया गया है।

नीथू कमल फिलहाल जांजगीर-चांपा की एसपी थीं। वहीं एसपी सीएम सुरक्षा प्रखर पांडे को दुर्ग जिले का एसपी बनाया गया है।

सुकमा एसपी अभिषेक मीणा को बिलासपुर का नया एसपी बनाया गया है। बालोद एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला को नारायणपुर का एसपी बनाया गया है। 9वीं बटालियन के कमांडेंट शंकरलाल बघेल को जशपुर एसपी की कमान सौंपी गई है। वहीं राजनांदगांव के एएसपी राजेश कुमार अग्रवाल को प्रमोट करते हुए रायगढ़ का एसपी बनाया गया है। जश्पुर के वर्तमान एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर को बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं एआईजी पुलिस मुख्यालय रायपुर सुशील डेविड को पुलिस अधीक्षक सीएम सुरक्षा का अहम जिम्मा सौंपा गया है।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : दुर्ग बना सबसे ज्यादा मंत्री देने वाला संभाग, 6 मंत्री बनाए गए

Back to top button
close