छत्तीसगढ़स्लाइडर

EXCLUSIVE : परिन्दों को आवास उपलब्ध करा रहा ये शिक्षक, जानें कैसी है इस शिक्षक की पहल

जगदलपुर। हमारे सामने छोटी-छोटी चिडिय़ों की चहचहाट जहां एक ओर मन को उमंग से भरती है वहीं इन चिडिय़ों को अपना घोंसला बनाने में काफी प्रयास करना पड़ता है और कभी-कभी तो इन छोटी चिडिय़ों को अपनी रात गुजारने के लिये पेड़ों की डाल पर चुपचाप बैठे हुए देखा जा सकता है। इन्ही चिडिय़ों को आवाज देने के लिये दक्षिण बस्तर के एक शिक्षक परिवार ने अनूठी पहल की है और दंतेवाड़ा जिला के अंतर्गत ग्राम आंवराभाटा के शिक्षक राधाकांत व उनका परिवार पेड़ों पर छोटी मटकी लटका कर उन्हें आवास देने की कोशिश कर रहा है।


उल्लेखनीय है कि एक निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक जो अपनी आयु पूरी करते हुए अब अवकाश के करीब पहुंचे हैं। पक्षियों के लिए न सिर्फ दाना-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं बल्कि अपने मकान की छत और आंगन के पेड़ों पर दर्जनों मिट्टी के खाली कलश लटकाकर रखे हैं, ताकि उनमें गौरैया सहित अन्य पक्षी अपना आवास बनाकर अपने परिवार के साथ शांति से रह सकें। इस काम में उनका परिवार भी उनकी मदद करता है। इस संबंध में शिक्षक का कहना है कि पक्षियों के लिए गर्मी में पानी का कटोरा रखने के बारे में जानकर यह प्रेरणा उन्हें प्राप्त हुई और वे इस कार्य में जुट गये हैं। इसका पक्षियों ने भी स्वागत किया है और वे इसे अपने लिये आदर्श आवास समझ रह रही हैं।

यह भी देखे – इतने हो गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानकर हो जाएंगे हैरान

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471