छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

शपथ ग्रहण समारोह में उमड़ी भीड़… सुरक्षा के चाक चौबंद रहे इंतजाम…

रायपुर। भूपेश बघेल केबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में आज पुलिस परेड ग्राउंड में भारी संख्या में जनता ने पहुंचकर करतल ध्वनि एवं नारेबाजी के बीच केबिनेट मंत्रियों की शपथ के दौरान उत्साह का प्रदर्शन किया।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 9 केबिनेट मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने जिंदाबाद के नारे लगाकर खुशी जाहिर की। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने शामिल होकर शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रुप प्रदान किया।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम समस्त प्रवेश द्वारों में कर रखे थे। आम लोगों के साथ मीडिया कर्मियों की भी मेटल डिटेक्टर से जांच के उपरांत ही समारोह स्थल में जाने की अनुमति दी।



ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दुर्गेश माधव अवस्थी ने शपथ ग्रहण समारोह के मददेनजर रायपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा एवं पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा को विशेष निर्देश दिए थे।

तैनात पुलिस जवानों एवं अधिकारियों ने सावधानी बरतते हुए समारोह स्थल को सीलबंद स्थल में परिवर्तित कर दिया था। शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के कारकेड काफिले के गुजरने में विलंब के चलते पुलिस लाइन का मुख्य प्रवेश द्वार बैरनबाजार साइड का लंबे समय तक बंद रहा। वरिष्ठ अधिकारी के वाकी टाकी पर निर्देश मिलने के उपरांत ही शपथ ग्रहण समारोह में आए आम लोगों को अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए प्रवेश द्वार खोला गया।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सेनापति तैयार…11 विधायक मंत्रिमंडल में शामिल…नाराजगी भी शुरू… 

Back to top button
close