छत्तीसगढ़

ट्रक चालक का लाईसेंस रद्द…यातायात नियमों की उडा रहे धज्जियां…यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

कोंडागांव। दो पहिया वाहन चालक हो या फिर चार पहिया, या फिर बड़े वाहन, सभी यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे में यातायात पुलिस नियमों के पालन के लिए सख्त रूप अपनाए हुए है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही कोंडागांव से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 30 का जिर्णोधार हुआ है। इसके बाद इस सड़क से वाहने फराटा भरते दिखाई देते है। लेकिन बता दे कि, इसी मार्ग में सबसे अधिक सड़क हादसे होते है। इतना ही नहीं इनमें मरने वालों की संख्या भी पूरे राज्य में सबसे अधिक है। 

फिर भी यहां लापरवाह वाहन चालकों की कमी नहीं है। इसी लापरवाहीं को सुधारने व कम करने के उद्देश्य से समझाईस के बाद कार्रवाई की जा रही है। जानकारी अनुसार, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस प्रभारी अशोक गिरी व उनके दल सड़क सुरक्षा के लिए संगवारी कार्यक्रम के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहीं है।

इसी कड़ी में सड़क सुरक्षा को ताक में रखने वाले लापरवाहों पर नकेल कसने के लिए कोंडागांव-नारायणपुर तिराहा में यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ही दिन में 31 प्रकरण दर्ज करते हुए 14 हजार 100 रुपए का समन शुल्क वसूले। इनमें 7 हेल्मेट, 12 प्रदूषण समेत अन्य प्रकरण शामिल है।

एक ट्रक चालक का लाईसेंस हुआ निलंबित लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की कड़ी में एक ट्रक चालक पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जानकारी अनुसार, रायपुर का एक ट्रक चालक कोंडागांव के मध्य से तय सीमा से अधिक गति में वाहन चला रहा था। ऐसे में वाहन चालक के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसका लाईसेंस तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया है।

यह भी देखें : मुख्य वन संरक्षक ने मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म का किया निरीक्षण 

Back to top button
close