
नारायणपुर। जिले के किलम इलाके के बेचा पंचायत के कोरेबेड़ा गांव में नक्सलियों ने फिर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारा दिया है। पुलिस के अनुसार बेचा गांव में रहने वाले जय सिंह को नक्सलियों ने बीती रात घर से उठाकर अपने साथ ले गए थे।
नक्सलियों ने पहले उसके साथ मारपीट की फिर उसका गला रेत दिया। घटना के बाद नक्सलियों ने एक पर्चा भी फेंका है जिसमें उन्होंने लिखा है कि जय सिंह वर्ष 2016 से नक्सलियों की मुखबिरी कर रहा था और डीआरजी के जवानों को सूचनाएं दे रहा था। इसके अलावा पर्चे में लिखा गया है कि वह लगातार लोगों को जनताना सरकार के विरोध में भड़का रहा था।