मनोरंजन
पद्मावती में भी दिखेगी ‘टाइगर जिंदा है’ की ये ऐक्ट्रेस

‘पद्मावती’ या कहें कि ‘पद्मावत’ को लेकर विवाद अब थोड़ा शांत होता दिख रहा है। फिल्म की कहानी रानी पद्मावती (दीपिका पादुकोण), राजा रावल सिंह (शाहिद कपूर) और सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह) के इर्द-गिर्द घूमती है। क्या आप जानते हैं कि इस कहानी को लव ट्राइऐंगल देने के लिए फिल्म में एक और किरदार मौजूद है?
फिल्म में शाहिद कपूर की पत्नी केवल दीपिका नहीं हैं, बल्कि एक और महिला हैं। पद्मावती यानी दीपिका इस फिल्म में शाहिद की दूसरी पत्नी हैं, जबकि पहली पत्नी का नाम है रानी नग्मावती और इस किरदार में नज़र आ रही हैं ‘टाइगर जिंदा है’ की ऐक्ट्रेस। जी हां, ‘पद्मावती’ की पहली पत्नी के रूप में नज़र आएंगी अनुप्रिया गोएनका, जो ‘टाइगर जिंदा है’ में नर्स पूर्णा की भूमिका में हैं।