Breaking Newsदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

हवा में ही आग का गोला बन गया प्लेन…जिंदा जल गए 41 लोग…देखें VIDEO

रूस में रविवार को हुए विमान हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की सरकारी विमानन कंपनी एरोफ्लॉट के विमान में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आग लग गई। इसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में 78 यात्री सवार थे।

अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में चालक दल की एक सदस्य भी है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई गई है। विमान राजधानी मॉस्को से उत्तरी शहर मरमांस्क जा रहा था।

सोशल मीडिया पर उपलब्ध फुटेज में एरोफ्लोट का सुखोई सुपरजेट 100 विमान शेरेमेत्येवो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरता हुआ और आग की लपटों से घिरा हुआ दिख रहा है। यात्री विमान से निकलने और दूर भागने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं।

मॉस्को के स्वास्थ्य मंत्री ने दिन में बताया कि जांचकर्ताओं से मिली सूचना के अनुसार 37 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। इनमें से 11 लोग घायल हैं। प्रधानमंत्री दमित्रि मेदवेदेव ने एक विशेष समिति को हादसे की जांच करने का आदेश दिय है।

एयरोफ्लोट कंपनी ने अपना वेबसाइट पर हादसे में जीवित बचे लोगों के नाम प्रकाशित किए हैं। इस सूची में कुल 33 नाम हैं। कंपनी ने साथ ही आपातकाल टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं।



रूस की सरकारी विमानन कंपनी ‘एयरोफ्लोट’ ने कहा है कि विमान को ‘तकनीकी कारणों’ से एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। हालांकि कंपनी ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि तकनीकी वजह क्या था। सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यात्रियों को विमान के आपातकालीन द्वार से निकाला जा रहा है।
WP-GROUP

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दुर्घटना का शिकार हुआ विमान सुखोई सुपरजेट-100 है जो मॉस्को के शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे से मरमांस्क जा रहा था। अपने बयान में एयरोफ्लोट कंपनी ने कहा है कि विमान उड़ान भर चुका था लेकिन कुछ देर बार ‘तकनीकी कारणों’ से उसे वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा जहां रनवे पर लैंड करते समय विमान के इंजन में आग लग गई।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन में हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से संवेदना जताई है।

यह भी देखें : 

टीम इंडिया के इस स्टार को लगी चोट…World Cup में पंत को मिल सकता है मौका…

Back to top button
close