क्राइमछत्तीसगढ़

आबकारी के बाबू के पास करोड़ों की बेनामी संपत्ति, एसीबी का छापा

बिलासपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो की छापामार कार्रवाई में आबकारी विभाग के एक बाबू के पास बेनामी संपत्ति उजागर हुई है। इस बाबू के खिलाफ पिछले कई दिनों लगातार शिकायत पुलिस को मिल रही थी। इसके साथ ही एसीबी को भी इस बाबू की शिकायत मिली थी जिस पर गुरुवार को छापामार कार्रवाई की गई जिसमें बाबू के बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है।
आबकारी विभाग में पदस्थ लिपिक दिनेश कुमार दुबे की शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को एसीबी टीम ने उसकी संपत्ति की जांच की। जांच में लिपिक के पास से करोड़ों की बेनामी संपत्ति होने की बात सामने आई है।

जांच में लिपिक के पास से कुदुदंड में 1200 वर्ग फीट का एक मंजिला मकान, 100 वर्गफीट का एक मंजिला मकान, गंगानगर में एक बड़ा आलीशान बंगला, भारती नगर में 2000 वर्ग फीट का मकान, साथ ही पत्नी के नाम पर चकरभाटा में दो एकड़ जमीन, भारतीय स्टेट बैंक में चार जॉइंट खाता, जिसमें दस लाख रूपये मिला है। बाबू की एक बेटी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।ें लिपिक पद में नौकरी प्रारंभ की थी और 2018 तक 9 सालों में बाबू के पास करोड़ों की संपत्ति जमा हो गई। अब तक की जांच में बाबू के पास से पांच करोड़ की संपत्ति मिल चुकी है। बता दे कि कुदुदंड निवासी दिनेश कुमार दुबे आबकारी विभाग में सहायक ग्रेड तीन में क्लर्क के रूप में कार्यरत है। दुबे के खिलाफ पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखे – दूसरे की जमीन को बताया अपना, 11 लाख में किया सौदा, जमीन दलाल गिरफ्तार

Back to top button
close