क्राइमछत्तीसगढ़

दूसरे की जमीन को बताया अपना, 11 लाख में किया सौदा, जमीन दलाल गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां दूसरे की जमीन को अपना बताकर करीब 11 लाख रुपये में सौदा किया गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जमीन दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामेश्वरनगर, भनपुरी निवासी पी.चक्रधर राव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ए.रमेश राव से गुढिय़ारी स्थित पटवारी हल्का नंबर 107/ 37 खसरा नंबर 63/19, 63/18, 36/20 का भाग रकबा 800 वर्ग फीट भूमि को 11 लाख 20 हजार रुपये में बेचने का सौदा 15 जनवरी 2016 को तय किया था। पैसे देकर उसने जमीन अपनी पत्नी एच कल्पना देवी के नाम से खरीदी।

जमीन के सभी दस्तावेज प्राप्त कर बाउंड्रीवॉल बनाकर कब्जा ले लिया था। 27 जनवरी 2018 को चरोदा, भिलाई के यू.लव कुमार ने उसकी जमीन का सीमांकन करने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया। तब उसे जमीन पर उपस्थित होने नोटिस मिला यू.लवकुमार ने उसकी और बाजू के हितेश शाह की जमीन को अपना बताया, तब पता चला कि मौके पर 3 हजार वर्गफीट जमीन है, जिसमें पी.चक्रधर राव की 800 वर्गफीट, हितेश शाह की 810 वर्गफीट कुल 27 सौ वर्गफीट जमीन बेचने के बाद भी ए.रमेश राव ने शेष जमीन नहीं होना जानते हुए भी यू.लवकुमार को 16 सौ वर्गफीट जमीन बेच दी थी। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यहाँ भी देखे – किसानों को चना बोने पर 15 सौ प्रोत्साहन राशि, मंत्रालय के कर्मचारियों को मिलेगी जमीन, कैबिनेट में फैसला

Back to top button
close