छत्तीसगढ़

(रायपुर) अत्याधिक ठंड…सुबह की पाली वाले स्कूल आधा घंटा देर से लगेगी….

रायपुर। अत्याधिक ठंड के देखते हुए रायपुर जिले के सभी स्कूलों की सुबह लगने वाली पाली का समय 7.30 बजे से बढ़ाकर 8 बजे कर दिया गया है। जबकि स्कूल की द्वितीय पालियों का समय यथावत रहेगा।

यह व्यवस्था आगामी 15 जनवरी तक लागू रहेगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में जिले के सभी शासकीय, अषासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के प्राचार्यों और प्रधान पाठकों को इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी देखें : CM बघेल विशेष विमान से आज रात 10.30 बजे लौटेंगे रायपुर… 

Back to top button
close