क्राइमछत्तीसगढ़

पात्रता परीक्षा देने आए 30 शिक्षकों के पर्स चोरी…मोबाइल, जरुरी कागजात के साथ नगदी भी थे…वापस घर जाने को भी रुपये नहीं थे…

बिलासपुर। नगर के एक विद्यालय में शनिवार को पात्रता परीक्षा (डीएलएड) देने आए 30 शिक्षकों के पर्स चोरी हो गए। पर्स में मोबाइल सहित नगदी रुपये भी थी। कई शिक्षकों के पास वापस घर जाने के लिए भी रुपये नहीं थे।

शनिवार को डीएलएड की परीक्षा आयोजित की गई थी। नगर के राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी शिक्षकों के पर्स प्राचार्य के कक्ष में रखवा दिया गया था। मोबाइल भी साथ ले जाने की अनुमति नहीं थी।



इस वजह से मोबाइल में वहीं छोड़ दिए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद शिक्षक पर्स लेने प्राचार्य के कक्ष पहुंचे तो वहां पर्स और मोबाइल गायब थे। शिक्षक हड़बड़ा गए और इसकी शिकायत प्राचार्य से करने पहुंचे। प्राचार्य ने स्टॉफ से पूछताछ की एवं आस-पास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।

इसके बाद प्राचार्य ने इसकी शिकायत तखतपुर थाना में की। बताया गया कि पर्स में शिक्षकों के जरुरी कागजात के साथ नगदी रुपये थे। शिक्षकों के पास वापस घर जाने को भी रुपये नहीं थे।

यह भी देखें : VIDEO : कांग्रेस विधायक ने दी कलेक्टर को धमकी….एक रात में हो गया ट्रांसफर….. 

Back to top button
close