छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

निगम-मंडलों में अलग-अलग डायरी कैलेण्डर छपवाने पर रोक… विभागों को सिर्फ राजस्व द्वारा मुद्रित का ही उपयोग करने निर्देश…

रायपुर। राज्य सरकार ने राजस्व विभाग और पर्यटन विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों, निगमों, मंडलों आदि सार्वजनिक उपक्रमों में नये कैलेण्डर वर्ष 2019 के लिए अलग-अलग डायरी और कैलेण्डर छपवाने पर रोक लगा दी है। सभी विभागों और शासकीय संस्थाओं को सिर्फ राजस्व विभाग द्वारा मुद्रित सरकारी डायरी-कैलेण्डरों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सरकारी खर्चों में मितव्ययिता बरतने के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देशों पर त्वरित अमल करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सिलसिले में कल सभी विभागों को यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से परिपत्र जारी कर दिया है।



परिपत्र में कहा गया है कि राजस्व विभाग द्वारा शासकीय डायरी और कैलेण्डर का मुद्रण करवाया जाता है, इसके अलावा विभिन्न विभागों, निगमों और मंडलों द्वारा भी अलग-अलग डायरी और कैलेण्डर छपवाए जाते हैं।

परिपत्र में मितव्ययिता के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि पर्यटन विभाग को छोड़कर शेष सभी विभाग, निगम और मंडल आदि राजस्व विभाग द्वारा तैयार शासकीय डायरी और कैलेण्डर का ही उपयोग करें।

निगम, मंडल आदि के लिए पृथक से डायरी और कैलेण्डर का मुद्रण नहीं करवाया जाए। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के डायरी और कैलेण्डर का मुद्रण और प्रकाशन राजस्व विभाग से संबंधित शासकीय मुद्रणालय द्वारा किया जाता है।

यह भी देखें : बैंकों का कमाल : साढ़े तीन सालों में इन मदों से कटे ग्राहकों के जेब… बैंकों ने कमाए 10,000 करोड़ से ज्यादा….SBI सबसे आगे

Back to top button
close