Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अजय चंद्राकर ने कहा…किसानों के खाते में 10 दिन में आ गया पैसा तो दे दूंगा इस्तीफा…कुरुद में आभार रैली के दौरान किया ऐलान…

धमतरी। कर्जमाफी का वादा करके छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज हुई कांग्रेस सरकार को विपक्ष अब घेरने की कोशिश कर रहा है। रमन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे और वर्तमान में कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है।

जीतने के बाद उन्होंने गुरुवार को आभार रैली करके लोगों को धन्यवाद दिया। इसी दौरान श्री चंद्राकर ने एक सभा को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि अगर कांग्रेस सरकार ने दस दिनों के भीतर किसानों के खाते में पैसा जमा कर दिया तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।



कर्जमाफी का मुद्दा अभी गरम हैं। भूपेश बघेल ने सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही कर्जमाफी का वादा निभाते हुए लेटर जारी कर दिया है, जिसमें विभिन्न स्तरों पर कर्जमाफ करने की बात कहीं गई है, लेकिन बीजेपी अब इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर सकती है, क्योंकि राहुल गांधी ने सरकार बनने के दस दिन के भीतर कर्जमाफी का ऐलान किया था। हालांकि सरकार ने कमान संभालने के साथ ही इसकी प्रक्रिया शुरु कर दी है।

यह भी देखें : मंत्रीमंडल पर फैसला : छत्तीसगढ़ सहित कांग्रेस के तीनों मुख्यमंत्रियों का दिल्ली दौरा 

Back to top button
close