ट्रेंडिंगवायरल

….जब ‘अंतिम संस्कार’ के बाद भी कोई लौट आए…हैरानगी तो होगी ही…

पंजाब के पटियाला शहर में एक युवती कुछ दिनों तक गायब होने के बाद वापस घर लौट आई। इस बीच उसे मृत समझ कर उसके घर वालों ने एक युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। जब वो वापस घर आई तो वे काफी हैरान रह गए। 26 वर्षीय नैना का परिवार उस वक्त भौंचक्का रह गया जब उन्होंने देखा कि चार दिनों पहले मर चुकी उनकी बेटी वापस घर आ चुकी हैं।

दरअसल उनके मुताबिक कुछ दिनों पहले ही उन लोगों ने अपनी बेटी का अंतिम संस्कार किया था। हालांकि अब वापस अपनी बेटी को अपने सामने सकुशल पाकर परिवार ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बताया कि 11 दिसंबर को पटियाला में साउथ बायपास के पास पाए गए उस बॉडी के शिनाख्त की कार्रवाई फिर से शुरू करेगी।



जानकारी के मुताबिक नैना की शादी चमकौर साहिब से हुई थी जो 8 दिसंबर से ही अपने घर से लापता थी। इसी बीच 11 दिसंबर को 20 वर्षीय एक युवती का शव बरामद हुआ जिसे नैना के परिवार वालों ने समझा कि वे उनकी बेटी का शव है। पुलिस अब पब्लिक की मदद से शव के शिनाख्त के लिए फिर से कार्रवाई कर रही है।

14 दिसंबर को नैना के पटियाला वाले परिवार ने दावा किया था ये उनकी बेटी का शव है और वे इसका अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। पुलिस ने भी उस दौरान मान लिया था कि नैना जिसके साथ अपने घर से भाग गई थी उसी ने उसकी हत्या कर दी थी। लेकिन अब नैना के उस व्यक्ति के साथ वापस आ जाने के बाद पुलिस की ये थ्योरी भी फेल हो गई।

यह भी देखें : सिर्फ 27 साल का ये शख्स है रियल ‘विक्की डोनर’…अब तक बन चुका है 18 बच्चों का बाप… 

Back to top button
close