Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

बेमेतरा विधानसभा टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में तनातनी !….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के अजीबोगरीब प्रयोग से सैकड़ों कार्यकर्ता में भरी मासूसी हैं। टिकट घोषणा के बाद से ही राज्य के पार्टी मुख्यालय रायपुर के बाहर रोजाना कार्यकर्ता पहुँच कर अपना विरोध दर्ज करा रहे और आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी भी कर रहे। कई विधानसभा में पूर्व प्रत्याशियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने संगठन की मौजूदा स्थिति की जमकर निंदा की और साथ ही पार्टी नेतृत्व पर नए लोगों को तवज्जो देने और पुराने लोगों की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाना शुरू कर दिया है। अब तो नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लेकर प्रदेश मुख्यालय में कई नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करनी भी शुरू कर दी हैं। बेमेतरा में भी अजीब सी शांति भाजपा के भीतर आने वाले तूफ़ान का संकेत दे रही हैं। योगेश तिवारी को टिकट दिए जाने की चर्चा मात्र से ही भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं। पार्टी फोरम में जाकर वे अपनी नाराजगी खुलकर रखे भी हैं। इसीलिए बेमेतरा की टिकट अब तक घोषित नहीं हो पाई हैं।

Back to top button
close