
बालोद। बालोद जिले के संविलियन प्राप्त LB संवर्ग के व्याख्याता, शिक्षक तथा सहायक शिक्षक की एकीकृत सूची जारी कर दी गई। शालेय शिक्षाकर्मी संघ के जिला जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षाकर्मी इसका अवलोकन करें। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर निर्धारित समयावधि में दावा आपत्ति भी करें, ध्यान रखे सहायक शिक्षक पद के लिए दावा आपत्ति का यह अंतिम अवसर है। TLB संवर्ग की सूची शाम तक जारी होगी।
सूची डाउनलोड लड़ने के लिए क्लिक करें :
N+G E-Snvrg Varg 01 Dava Aptti
N+G E-Snvrg Varg 02 Dava Aptti